TECHY GULSHAN

फ्री में सिविल स्कोर कैसे चेक करें

फ्री में सिविल स्कोर चेक करने के टिप्स

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है फ्री में सिविल स्कोर कैसे चेक करें 
 phone pe app से  फ्री में सिविल स्कोर कैसे चेक करें
  peytm app और गूगेल साईट से भी बताया है
100 % आप फ्री में civil चेक करे पाएंगे
 चलो सबसे पहले हम आपको बताते है की आप phone पे से civil स्कोर कैसे चेक करेंगे 

फ्री में सिविल स्कोर कैसे चेक करें

PHONE PE APP

सबसे पहले आप अपने phone पे app को ओपन करेंगे यहाँ पे आप 2 तरीके से civil चेक कर सकते है सबसे पहले आप को एक option मिलेगा लोन का यहाँ पे क्लिक करेंगे और आप scrol कर के नीचे आएंगे तो आपको civil स्कोर का option मिलेगा इस पैर क्लिक करेंगे  अगर पहली बार ओपन करेंगे तो आपको अपना डिटेल डालना पड़  सकता है जेसे की पैन नंबर dob otp  सब डालने के बाद submit कर देंगे एक option आयेगा चेक civil का या फिर दूसरा option भी आ सकता है वहा पर क्लिक करे आपकी civil दीख जाएगी अगर अपने कोई लोन लिया है या कोई क़िस्त चल रही है नीचे सो हो जाएगी  

दूसरा option नीचे सर्च का option दीख रहा होगा उस पर क्लिक करे सर्च करे civil अब यहाँ पे आपको लोन का option आ जायेगा scrol कर के नीचे आएंगे तो आपको civil स्कोर का option मिलेगा इस पैर क्लिक करेंगे  अगर पहली बार ओपन करेंगे तो आपको अपना डिटेल डालना पड़  सकता है जेसे की पैन नंबर dob otp  सब डालने के बाद submit कर देंगे एक option आयेगा चेक civil का या फिर दूसरा option भी आ सकता है वहा पर क्लिक करे आपकी civil दीख जाएगी अगर अपने कोई लोन लिया है या कोई क़िस्त चल रही है नीचे सो हो जाएगी  

सिविल स्कोर चेक करने का महत्व

  • बैंक और NBFC सबसे पहले सिविल स्कोर देखते हैं।

  • 750+ का स्कोर अच्छा माना जाता है।

  • अच्छे स्कोर पर जल्दी लोन अप्रूवल और कम ब्याज दर मिलती है।

  • खराब स्कोर से लोन रिजेक्ट होने का खतरा रहता है।

PEYTM APP

peytm app से कैसे चेक करना है civil स्कोर इसके लिए app ओपन करे और स्क्रोल कर के नीचे अये यहाँ पे civil स्कोर का option मिलेगा उस पैर जाये पहली बार चेक कर रहे है तो कुछ डिटेल भी  माँग  सकता है जेसे जी पैन नंबर DOB नाम नंबर otp डिटेल डालने के बाद चेक civil पर  क्लिक करे आपकी civil सो हो जाएगी 

peytm app से चेक करने का आसान तरीका सर्च बार में सर्च करे civil स्कोर civil स्कोर का option आ जायेगा उस पर क्लिक करे अपनी डिटेल भरे और चेक civil पर क्लिक करे आपकी civil सो हो जाएगी आपकी लोन  emi भी सो हो जाएगी 

 

CIBIL की Official Website से

  • cibil.com पर जाएं।

  • “Get Your Free CIBIL Score” पर क्लिक करें।

  • अपनी जानकारी (PAN Card, Name, DOB, Email, Mobile) डालें।

  • OTP से वेरिफाई करके स्कोर चेक करें।

     ऐप्स और वेबसाइट से

    • Paisabazaar

    • BankBazaar

    • Paytm

    • Bajaj Finserv
      इन प्लेटफॉर्म पर आप हर महीने फ्री में अपना सिविल स्कोर देख सकते हैं।

सिविल स्कोर कैसे बढ़ाये

  • समय पर EMI और Credit Card Bill भरें।

  • क्रेडिट कार्ड लिमिट का पूरा इस्तेमाल न करें।

  • एक साथ ज्यादा लोन न लें।

  • पुरानी क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखें।

क्या करे क्या न करे

फ्री में civil स्कोर चेक करना आज बहुत आसान  चाहे आप CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट से देखें या बैंकों/फिनटेक ऐप्स से, आपको हर महीने एक बार फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट देखने का मौका मिलता है। इसलिए अपने स्कोर पर हमेशा नजर रखें और जरूरत पड़ने पर उसे सुधारें।

https://youtu.be/MWQ2v2Wfc9c?si=jzAwh7jkYhl5NfqI

youtube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top